जानिए दुनिया कि सबसे ताकतवर तस्वीर के बारे में …

आज के समय में आप शायद इस वक्त की दुनिया की सबसे ताकतवर तस्वीरों में से एक है. तस्वीर रूस की राजधानी मॉस्को की है. एक लड़की क्रॉस लेग कर बैठी है. उसके हाथ में रूस का संविधान है. पीछे मॉस्को की पुलिस खड़ी है, जिसके हाथों में हथियार है. यह तस्वीर मॉस्को में हो रहे विरोध प्रदर्शन की सबसे ताकतवर तस्वीर बन गई है.

जानिए दुनिया कि सबसे ताकतवर तस्वीर के बारे में ...

 

बतादें की 17 साल की ओल्गा मिसिक, 27 जुलाई को हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान देश का संविधान लेकर बैठ गईं. यह दिखाने के लिए कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और वह हथियारों से डरने वाली नहीं हैं.

 

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के योग्य नहीं योगी सरकार!

लेकिन यह तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. इसे लोग शेयर कर रहे हैं और इस बारे में बात कर रहे हैं. इसकी तुलना चीन के तियानमेन चौक नरसंहार मामले में टैंकों के आगे निहत्थे खड़े होने वाले शख्स से की जा रही है.

वहीं जून का महीना, तियानमेन चौक पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन को चीन ने कुचल दिया था. टैंकों के गोले से उन्हें मौत की नींद सुला दिया था. टैंकमैन की तस्वीर 5 जून, 1989 को ली गई थी. यह तस्वीर उसी दौर की थी, जब चीन ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कत्लेआम किया था. पेइचिंग में जिस वक्त सरकारी हिंसा का तांडव चल रहा था, उसी वक्त टैंकों के सामने खड़े एक शख्स की तस्वीर सामने आई थी. सफेद शर्ट पहने वह शख्स हाथों में बैग के लिए टैंकों के सामने निडर होकर खड़ा था. टैंक मैन की तस्वीरें 20वीं सदी की सबसे चर्चित तस्वीरों में से एक है.

इस सितंबर मॉस्को सिटी काउंसिल के चुनाव होने हैं. प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव में खड़े होने की इजाज़त नहीं दे रहा. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि जिन प्रत्याशियों की उम्मीदवारी खारिज़ की गई, वो क्वॉलिफाई नहीं हो पा रहे थे. उम्मीदवार इन आरोपों को ग़लत बता रहे हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि चूंकि वो सत्ता को चुनौती दे रहे हैं, इसीलिए उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है.

दरअसल रूस में विपक्ष के सबसे चर्चित नेता नेवेलनी ने चुनाव अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया था. कहा था कि इस दौरान वो सभी खारिज़ किए गए उम्मीदवारों को नामांकन करने दें.

जहां उन्होंने लोगों से अपील की थी कि अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता, तो 27 जुलाई को वो विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट हों. 27 जुलाई को इस मुद्दे पर विरोध के लिए जमा लोगों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया. एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. एलेक्सी नेवेलनी. अस्पताल में भर्ती हैं. किसी खतरनाक केमिकल की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है.

 

LIVE TV