जानिए टॉप 20 स्मार्टफोन अब अमेजन में मिलेंगे सबसे कम कीमत पर, बुकिंग की जल्द शुरुआत…

इस बार अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर ला रहा हैं. वहीं बहुत ही कम कीमत पर अब आप अमेजन से दुनिया के सबसे बेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. बतादें की Amazon ने अपनी सेल को लेकर ऑफर का खुलासा कर दिया है। तो आइए जानते हैं अमेजन की फ्रीडम सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

 

Samsung Galaxy M30, Galaxy M20 –

 

पंजाब विश्वविद्यालय में भगवान राम की आपत्तिजनक तस्वीर पर बवाल

अमेजन की इस फ्रीडम सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम30 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यह ऑफर गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम दोनों वेरियंट पर लागू होगा। गैलेक्सी एम30 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम20 पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Honor 20i, Honor 8X –

Honor 20i को भारत में दो महीने ही लॉन्च किया गया है लेकिन इस फोन पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह फोन 14,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इसे इस सेल में 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं Honor 8X के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन सेल में यह फोन 10,999 रुपये में मिलेगा।

Redmi Y3, Redmi Y2 –

वहीं शाओमी का Redmi Y3 का 3GB+32GB वेरियंट 9,990 रुपये में बिकता है लेकिन अमेजन की इस सेल में 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, हालांकि कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। वहीं Redmi Y2 पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi 7, Redmi 6A, Redmi 6 –

जहां अमेजन की इस सेल में Redmi 7,Redmi 6A और Redmi 6 भी सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। रेडमी 7 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 8,499 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं Redmi 6A का 2 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 6,199 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसके अलावा Redmi 6 को एक हजार रुपये की छूट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Nokia 6.1 Plus, Nokia 8.1 –

इस सेल में नोकिया के फोन पर भी डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 6.1 Plus का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 6,000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं Nokia 8.1 500 रुपये की छूट के साथ 19,499 रुपये में मिलेगा।

LG W10 –

एलजी का स्मार्टफोन LG W10 भी 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में मिलेगा। इसे 9,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था।

OnePlus 7 –

दरअसल अमेजन OnePlus 7 पर 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगा। इन सभी फोन के अलावा Vivo V15, Oppo F11, Samsung Galaxy Note 9, Vivo Y12, Samsung Galaxy A50, Oppo Reno, Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy A80, Oppo F11 Pro भी कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं।

 

 

LIVE TV