जानिए टेल टायर्स के बाद किस चीज़ पर लगी रोक

केंन्द्र सरकार ने गुरूवार 15-10-2020 को बड़ा फैसला लेते हुए  रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर रोक लगा दी है। जिसके लिए उन्होंने अधिसूचना भी जारी कर दी है। बताया जा रहा हा कि सरकार ने ये कदम  घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से किया है।

आपको बता दें, विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी कर कहा, ‘रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गई है। इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है।’ इसके साथ ही ये टायर, टीवी सेट और अगरबत्ती जैसे उत्पादों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके आयात पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

LIVE TV