जानिए चुनाव एक दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का गणित बिगाड़ सकता हैं, मतदान की संख्या हो सकती हैं कम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में  लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बंपर वोटिंग भाजपा के लिए चिंता का सबब बन सकती हैं। जहां बताया जा रहा है कि मतदान के ज्यादा होने का कारण सत्ता पक्ष के खिलाफ लोगों के बढ़ते नाराजगी को माना जा रहा हैं।

 

बीजेपी

बता दें की गुजरात में पहले जब भी ज्यादा संख्या में मतदान हुआ तो नुकसान सत्ता पक्ष को उठाना पड़ा। राज्य में ग्रामीण मतदाता 57 फीसदी हैं जबकि शहरी मतदाताओं की संख्या 43 फीसदी है। माना जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में भाजपा के वोटर ज्यादा हैं।
दरअसल साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 63.6 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें से राज्य की सभी 26 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी।

 

LIVE TV