
नई दिल्ली : पाकिस्तानी टीवी लाइव शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है। टीवी पर लाइव शो करना कभी भी आसान नहीं होता।

बता दें की पाकिस्तान के हम न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले मार्निंग शो ‘सुबह से आगे’ में ‘बाल झड़ने की समस्या’ पर चर्चा चल रही थी। एंकर और एक्सपर्ट के बीच चर्चा चल ही रही थी कि तभी एक कॉलर का फोन आता है और वह कुछ ऐसा बोल देता है जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
वहीं वायरल वीडियो में कॉलर एंकर को अपनी बाल झड़ने की समस्या को बताता है कि कैसै उसे 23 साल की उम्र से ही बाल झड़ना शुरू हुआ था। बाद में कॉलर की पहचान हुमायूं नाम के शख्स के तौर पर हुई। नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देख सकते हैं। वायरल वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
देखा जाये तो वीडियो में एंकर ओवेइस मंगलावाला कॉलर से यह पूछते नजर आ रहे हैं, “तो अभी कितने बाल बचे होंगे आपके सिर पर?” इस सवाल पर कॉलर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “अभी सर जो, आपकी कंडीशन है, वही मेरी कंडीशन है।” कॉलर के इस जवाब पर स्टूडियो में मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
दरअसल इस जवाब पर एंकर ओवेइस मंगलावाला ने प्रभावशाली वापसी कर कहा, एक स्टडी में साबित हुआ है कि अन्य लोगों की तुलना में कम बाल वाले लोग ज्यादा खूबसूरत होते है। उन्होंने कॉलर को चिल और रिलेक्स रहने की भी हिदायत दी।जल्द ही इसका एडिटेड वर्जन भी दिखाया जिसमें एंकर ओवेइस का पूरा वीडियो है। एंकर ने वीडियो में ठग लाइफ इफेक्ट डालने वाले व्यक्ति का शुक्रिया किया है।
लेकिन लोगों ने यह वीडियो देख कर एंकर की तारीफ की है। लोगों ने कहा है कि एंकर ने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला है। जहां न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी वायरल हो रहा वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने से जोड़कर एडिट किया गया है और वायरल किया जा रहा है।