जानिए क्या हैं मोतियाबिंद को दूर करने का घरेलु उपचार…

भारत देश में प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख लोग मोतियाबिंद का शिकार होते हैं. यदि इस बीमारी का समय रहते इलाज न किया जाए तो यह अंधापन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न करता है. सामान्यतः मोतियाबिंद अधिक उम्र वालों को होता है परंतु 40 वर्ष की उम्र के बाद 40% लोगों में यह बीमारी पाई जाती है. मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति को धुंधला दिखाई देने लगता है.

मोतियाबिंद को दूर करने का घरेलु उपचार

मोतियाबिंद का घरेलु उपचार :-
10 ग्राम सफेद प्याज का रस और 10 ग्राम शहद मिलकर मिश्रण बना ले.

रात्रि को सोने से पहले इस मिश्रण की कुछ बूँद आँखों में डाले.

प्रारंभिक अवस्था का मोतियाबिंद बहुत जल्दी दूर हो जाता हैं.

चार बदाम को रातभर भिगोकर रखें और सुबह समान मात्रा में काली मिर्ची के साथ इसका सेवन करें.

जानिए दुनिया की सबसे विशाल “पक्षीराज जटायु” की मूर्ति के बारे में…

इसके ऊपर दूध का सेवन भी करना चाहिए.

यह करने से मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति को लाभ मिलता है.
लहसुन की रोजाना 2-3 कलियां खाने से आंखों की बीमारी की समस्या दूर होती है.
जामुन का फल मोतियाबिंद में बहुत ही लाभदायक है.

इस फल में पाए जाने वाले तत्व रेटीना और आंखों के लेंस की रक्षा करते हैं.

इस फल का उपयोग अपने दैनिक दिनचर्या में लाना चाहिए.
ग्रीन टी का उपयोग आंखों की रोशनी को बढ़ाता है. दिन में लगभग दो से तीन बार ग्रीन टी का सेवन जरूर करना चाहिए.
10 ग्राम धनिया के बीज को 300 मिलीलीटर पानी में उबालकर ठंडा कर ले. अब इस मिश्रण को छानकर भर ले.

सरकार की उपलब्धियां गिनाते-गिनाते कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- ‘किसी ने नहीं सोचा था..’

प्रतिदिन दो बार इस पानी से आंखों को अच्छी तरह धोए.

मोतियाबिंद के इलाज के लिए यह बहुत ही कारगर साबित होता है.
आंवले के रस को समान मात्रा में शहद में मिलाकर सुबह सेवन करने से आंखों की रोशनी की समस्या दूर होती है.
कद्दू के फूलों का रस निकालकर रख ले. इस रस को आई ड्रॉप की तरह इस्तेमाल करें और दिन में 2 बार आंखों में डालें

LIVE TV