जानिए कौन से दो देश है राहुल गांधी की नजर में भारत से अच्छे

राहुल गांधी अपने बयानों एवं दावाओं को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। राहुल कभी भी मोदी सरकार पर तंच कसने में पीछे नही रहते। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ जहां राहुल ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को भारत से अच्छा बाता डाला। दरअसल, राहुल के ऐसे बयान के पीछे का कारण कुछ यूँ है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ में इस बार 10 फीसदी गिरावट का अंदाजा इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने जताया है साथ ही कहा है कि इस वित्तीय वर्ष भारत की वृद्धि बांग्लादेश से भी कुछ गुना कम रहने वाली है। इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के पर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गए और मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोल डोला।  

आपको बतादें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर भा.ज.पा को टांट कसा है कि ‘भाजपा सरकार द्वारा की गई एक ठोस उपलब्धि’। राहुल का यह भी कहना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनो ही नें अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल के मुताबिक इन दोनों देशो नें कोविड को अच्छी तरह से संभाला है।  आपको बताते चलें कि राहुल नें अपने ट्वीट के साथ ही आईएमएफ के द्वारा बनाए गए एक ग्राफ को साझा किया। इस ग्राफ के मुताबिक भारत की जीडीपी में 10.30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान दर्शाया गया है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

LIVE TV