जानिए कैसा था इंटरनेट जब आया था पहली बार

नई दिल्ली : आज इंटरनेट 30 साल का हो चुका है। वही इसका आविष्कार 12 मार्च 1989 को हुआ था। इंटरनेट ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जब इसे शुरू किया गया था तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इंटरनेट इस तरह से लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाएगा।

इन्टरनेट

 

 

 

Airtel और Vodafone ने Jio को दी मात , लांच किया नया प्लान

वैसे तो हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन यहां हम आपको इंटरनेट से जुड़े कुछ फैक्टस बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते है।

बता दें की 12 मार्च 1989 में सबसे पहले ब्रिटिश इंजिनियर और साइंटिस्ट टिम बर्नर्स ली ने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का प्रस्ताव दिया था। टिम बर्नर्स ली के साथ WWW को डेवलप करने में बेल्जियम के इंफॉर्मेटिक्स इंजिनियर और कम्प्यूटर साइंटिस्ट रॉबर्ट कैलिउ ने मदद की थी। वही टिम बर्नर्स ली को इंटरनेट के आविष्कार का क्रेडिट दिया जाता है, लेकिन सबसे पहले ऑफिशयिल सर्वर कैलिउ बने थे। इंटरनेट के लिए जिस सिस्टम (NeXt) पर प्रोग्राम कोड लिखा गया था उसे स्टीव जॉब ने डेवलप किया था।

जब बर्नर्स ली के इस बात का प्रस्ताव अपने बॉस के सामने रखा तो उन्होंने कहा कि यह अजीब है लेकिन इंटरेस्टिंग भी है। वर्ष 1993 में वर्ल्ड वाइड वेब को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। यह फ्री सर्विस थी।

देखा जाये तो सबसे पहले इंटरनेट को जेनेवा के अनुसंधान केंद्र CERN में काम करने वाले फिजिसिस्ट्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसकी मदद से यहां डाटा शेयर किया जाता था। लेकिन दुनिया का पहला सर्च इंजन पहला सर्च इंजन Archie था। यह नाम Archive से बना है। http://info.cern.ch/ सबसे पहली वेबसाइट थी जिसे 6 अगस्त 1991 को लाइव किया गया था।

वर्ष 1992 में इंटरनेट पर पहली फोटो CERN के इन-हाउस बैंड की अपलोड की गई थी। इसे लेस हॉरिबल सरनेट्स कहा जाता था। वर्ष 1992 में जीन आर्मर पॉल ने इंटरनेट सर्फिंग को लोकप्रिय किया।दुनिया में सबसे ज्यादा वेब ऐक्टिव सर्फर्स चीन और फिर भारत और यूएसए में हैं।

देखा जाये तो दुनियाभर में 1.6 अरब से ज्यादा लाइव वेबसाइट्स मौजूद हैं। जहां सबसे पहला जो वेबपेज बनाया गया था उसमें WWW प्रोजेक्ट की जानकारी शामिल थी।WWW एक ऐसा कम्यूनिकेशन माध्यम है जो बहुत तेजी से बढ़ा है। इसने 4 साल में 5 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है।

रेडियो को इतने लोगों तक पहुंचने में 38 वर्ष और टीवी को 13 वर्ष का समय लगा था।16. दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, Baidu और विकीपीडिया हैं। इस बात की जानकारी अलेक्सा इंटरनेट रिसर्च में दी गई है।

दरअसल एक बार बिल गेट्स ने इंटनरेट ब्राउजर्स को सॉफ्टवेयर का तुच्छ हिस्सा कहा था। वही वर्ल्ड वाइड वेब से पहले मेश, माइन ऑफ इंफॉर्मेशन और इंफॉर्मेशन माइन जैसे नामों पर भी विचार किया गया था।

जहां सबसे पहले ई-मेल की खोज वीए शिवा अय्यादुरई ने की थी। और इसके बाद पेटेंट करवाया गया था। उस समय यह 14 वर्ष के स्टूडेंट्स थे।कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जो जनरल वेब ब्राउजर्स पर ओपन नहीं होती हैं। ये सभी डार्क इंटरनेट का हिस्सा है।

LIVE TV