जानिए करंट लगने से लड़की की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का कहना – कार्रवाई करो तब करेंगे अंतिम संस्कार…

गुजरात में सूरत के पूना गांव में इलेक्ट्रिक करंट लगने से एक 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. काजल नाम की युवती साथी महिला के साथ नर्वेदन नगर सोसायटी के पास गुजर रही थी. इस दौरान युवती वहां लगे बिजली के खम्भे का सहारा लेकर निकलना चाही, तभी उसे बिजली का करंट लग गया.

जानिए करंट लगने से लड़की की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का कहना - कार्रवाई करो तब करेंगे अंतिम संस्कार...

बतादें की बिजली के खम्भे से चिपकने के चंद सेकंड में युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस बीच काजल को उसके साथ वाली महिला बचाने की कोशिश भी की. महिला ने युवती के बाल पकड़ कर खींचे और चीखती चिल्लाती रही, लेकिन वो युवती की जान बचाने में सफल नहीं हो पाई.

Continues कबीर सिंह ’की सफलता सातवें आसमान पर जारी, हो रहे हैं सेलिब्रेशन

वहीं इस घटना के बाद बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और खम्भे से बिजली के तार नीचे उतार दिए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. लोग बिजली के तार अंडरग्राउंड करने की मांग कर रहे हैं.

जहां इस घटना के बाद मृतक युवती के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इस घटना को लेकर सूरत की पूना थाना पुलिस मृतक युवती के परिजनों की शिकायत को दर्ज कर दक्षिण गुजरात बिजल कंपनी लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

दरअसल इस हादसे के बाद अब परिवारवालों ने मांग की है कि जब तक डीजीवीसीएल के अधिकारियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होती है, तब तक वे लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.  लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार रिश्तेदारों को समझा रही है.

 

LIVE TV