जानिए कम उम्र में पैसे जमा करने के अनेको फायदे…

बता दें की युवाओं को निवेश की जरूरत समझनी चाहिए। पारिवारिक दायित्व न होने के चलते ज्यादातर लोग शुरुआत में निवेश या टैक्स सेविंग के बारे में नहीं सोचते।
देखा जाए तो आम तौर पर युवा नौकरी के शुरुआती दिनों में अपनी वेतन अपने शौक पूरे करने में खर्च करते हैं, आर्थिक स्वतंत्रता के चलते युवाओं के खर्च ज्यादा होते हैं और बचत पर उनका ध्यान नहीं होता है, इस कारण तमाम युवा सही उम्र में भविष्य के लिए वित्तीय प्लानिंग करने में चूक जाते हैं।
वहीं चाहे महीने में आप 10 हजार रुपये कमाते हों या एक लाख, निवेश सिर्फ आपकी सूझबूझ पर निर्भर करता है। युवाओं को न्यूनतम राशि से निवेश शुरू करना चाहिए और बाजार की विभिन्न योजनाओं और वित्तीय उत्पादों में थोड़ा थोड़ा निवेश करना चाहिए।
लेकिन आप सिर्फ 500 रुपये प्रति महीने की छोटी सी राशि से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि अपनी सारी रकम कभी एक स्कीम में न लगाएं। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करते हैं, समय के साथ आपको उस पर उतना ही बेहतर रिटर्न मिलेगा।
दरअसल युवा निवेश के बारे में नहीं सोचते और इस कारण वो कीमती समय निकल जाता है जिसमें किया गया निवेश काफी अच्छे रिटर्न दे सकता था। जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। युवाओं की वित्तीय जिम्मेदारियां कम होती हैं।
देखा जाये तो ऐसे में अगर वो किसी इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो उनको अपने जरूरी खर्च निकालने के साथ-साथ पॉलिसी का प्रीमियम देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस संदर्भ में इंश्योरेंस सेक्टर के एक्सपर्ट सुभाष नागपाल का कहना है कि, ‘कम उम्र में इंश्योरेंस खरीदने पर, अच्छे स्वास्थ्य के कारण न सिर्फ आसानी से इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा, बल्कि प्रीमियम भी कम देना होगा।

 

 

LIVE TV