
आज के समय में भी कुछ ऐसे शहर भी हैं जिसकी जानकारी अभी तक नागरिकों को नहीं हैं। वहीं देखा जाए तो एक रहस्मय गांव ऐसा भी हैं जहां पर सैकड़ों कि संख्या में सिर्फ बौने लोग ही रहते थे।
बतादें की लोग बचपन में ये जरुर सोचते थे कि लोग बौने कैसे होते हैं। जहां 15 सेंटीमीटर लंबाई वाले लोगों ने उसे बंदी बना लिया था। बचपन में ये बात हैरान करने वाली लगती थी कि बौने इंसान कैसे लगते होंगे।
लहसुन मशरूम का ये सूप रखेगा ठंड में आपका ख्याल, जानें बनाने का तरीका
वहीं मन में ये सवाल भी उठता था कि इतने छोटे-छोटे इंसान होते भी हैं या फिर कहानियों में ही इनका जिक्र मिलता है। आपका सवाल एकदम जायज है, क्योंकि इतने छोटे इंसान तो होते ही नहीं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सच से रूबरू कराएंगे, जिसके बाद बौनों को लेकर आपकी सोच एकदम बदल जाएगी।
इस ममी के मिलने के बाद ये यकीन पुख्ता हो गया कि इस गांव में बहुत कम लंबाई वाले लोग रहते थे। हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि ये ममी समय से पूर्व पैदा हुए किसी बच्चे की भी हो सकती है, जिसकी 400 साल पहले मौत हुई होगी। वो इस बात पर विश्वास नहीं करते कि ‘माखुनिक’ गांव के लोग बौने थे।
दरअसल आज इस गांव के हालात काफी हद तक बदल गए हैं। सड़कों की वजह से ये गांव ईरान के दूसरे इलाकों से भी जुड़ गया है। फिर भी यहां जिंदगी आसान नहीं है। सूखे की वजह से यहां खेती बहुत कम होती है।