जानिए ईरान और अमेरिका के बीच दुश्मनी के पुरे हुए 40 साल…

साल 1979 में ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद सबसे पहला शिकार राजधानी तेहरान में अमेरिकी दूतावास ही बना था. वहीं हज़ारों लाखों छात्रों की भीड़ ने अमेरिकी दूतावास पर चढ़ाई कर दी और वहां काम कर रहे अमेरिकी अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

 

 

बतादें की लेकिन उनकी एक ही मांग थी, अमेरिका फौरन मोहम्मद रज़ा पहेलवी को ईरान वापस भेजे ताकि ये मुल्क उसके किए का उससे हिसाब ले सके. वहीं सदियों से गरीबी का दंश झेल रहे अरब देशों में तेल और गैस के भंडार किसी नेमत की तरह निकले थे. जो उनकी गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने जा रहे थे.

दरअसल हर कोई अरब देशों में फूटी तेल की इसी गंगा में हाथ धो लेना चाहता था. खासकर अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत यूनियन. मगर 50 के दशक में अमेरिका सुपर पॉवर बन चुका था लिहाज़ा दुनिया के हर कोने में उसने दखल देना शुरू कर दिया. जहां कुछ जगहों पर उसे कामयाबी मिली लेकिन ईरान में वो नाकामयाब रहा.

वहीं ईरान में अमेरिका का हनीमून पीरियड अब बस खत्म होने वाला था. क्योंकि उनके इस मखमली रास्ते में चट्टान की तरह खड़े होने वाले थे आयतुल्लाह रुहुल्लाह खुमैनी. जो अमेरिका को ईरानी लोगों की ज़बरदस्ती की दोस्ती के बाद ज़बरदस्त दुश्मनी दिखाने वाले थे.

 

 

LIVE TV