
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड, ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं. क्रिकेट के इतिहास का सबसे दिलचस्प, सबसे रोमांचक वर्ल्ड कप फाइनल खेला दोनों टीमों ने. न्यू ज़ीलैंड के बिना हारे इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत गया. इस जीत के नायकों में बेन स्टोक्स भी हैं. फाइनल में अद्भुत पारी खेली उन्होंने. बेन इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. मगर वतन उनका न्यू ज़ीलैंड है. वहां उन्हें ‘न्यू ज़ीलैंडर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बतादें की इसी अवॉर्ड के लिए न्यू ज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन भी नॉमिनेटेड हैं. अब बेन स्टोक्स ने कहा है. कि वो चाहते हैं, ये अवॉर्ड केन विलियमसन को ही मिले.ये बड़े विचित्र लोग हैं. हर कोई इतने संवेदनशील, इतने सभ्य तरीके से पेश आ रहा है. केन विलियमसन कितने बेहतरीन हैं, इसपर तो क्या ही बोलना. फिर न्यू ज़ीलैंड की तारीफ़ कि उसने बेन स्टोक्स को नॉमिनेट किया.
बागपत पुलिस को मिली बड़ी सफलता! चेकिंग में पकड़ा गया हथियारों का सौदागर
वहीं इंसान किसी और टीम के लिए खेलता हो और उसी टीम ने आपके मुकाबले वर्ल्ड कप जीता हो. और आप उसका इतना सम्मान कर रहे हैं. कितने देश हैं जहां लोगों का दिल इतना बड़ा हो सकेगा? फिर बेन स्टोक्स का विलियमसन के लिए ये सब महसूस करना. ये कहना कि विलियमसन ही सच्चों मायने में ये अवॉर्ड पाने के लायक हैं. सच में. इस कहानी के सारे किरदार किसी और ही लेवल पर विनम्र हैं.
लेकिन ‘न्यू ज़ीलैंडर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड होकर मैं बहुत खुश हूं. मगर कई लोग हैं, जो ये सम्मान पाने के ज़्यादा हक़दार हैं. कई लोग हैं, जिन्होंने न्यू ज़ीलैंड के लिए बहुत कुछ किया है. मैंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में मदद की है. मेरी ज़िंदगी यहां ब्रिटेन में पैठ गई है. तब से, जब मैं 12 साल का था.
दरअसल मैं चाहता हूं कि पूरा न्यू ज़ीलैंड कैप्टन केन विलियमसन को सपोर्ट करे. विलियमसन को देश के एक लेजेंड को तौर संजोया जाना चाहिए. उन्होंने बेहद उम्दा और सम्मानित तरीके से अपनी टीम का नेतृत्व किया. वो ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट’ चुने गए. वो प्रेरणा देते हैं. बेहतरीन नेतृत्व करते हैं. हर हाल में, हर मौके पर उनके अंदर विनम्रता होती है. वो हमेशा बेहद संवेदनशील तरीके से पेश आते हैं.
देखा जाये तो न्यू ज़ीलैंड के लोग कैसे होते हैं, इसकी मिसाल हैं केन विलियमसन. ‘न्यू ज़ीलैंडर ऑफ द ईयर’ का सम्मान पाने के हक़दार हैं वो. न्यू ज़ीलैंड, केन विलियमसन को सपोर्ट करो. पूरी तरह. वो इसके हक़दार हैं. मेरा वोट विलियमसन के साथ है.