जानिए आखिर क्यों सारा अली खान ने शाहरुख़ खान को सबके सामने बोला Uncle
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सबसे चर्चित सुपरस्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जहां एक तरफ सारा की आने वाली फिल्म और कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर चर्चा है। वहीं हाल ही में वे शाहरुख़ खान को अंकल कहने के बाद सुर्खियों में आई गई हैं।
बता दें की हाल ही में सारा को उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला हैं। लेकिन इस अवॉर्ड समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख़ के फैंस नाराज हो गए और सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
जानिए ये एक्टर्स शादी से पहले बनने वाली हैं , फैंस को दी खुशखबरी
वहीं सारा अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत केदारनाथ फिल्म से की थी जो कि पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। उन्हें पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
जहां इस अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने फिल्मफेयर के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को अंकल कह दिया। इसके बाद शाहरुख़ खान के फैंस को यह बात हजम नहीं हुई। उन्होंने सारा का विरोध किया। वहीं सोशल मीडिया पर सारा के फैंस उनका बचाव करते नजर आए।
दरअसल सारा ने स्पीच के दौरान कहा था ‘मेरे पिता शाहरुख़ अंकल के साथ फिल्मफेयर होस्ट किया करते थे। मुझे ये अच्छा लगता था।’ इसके बाद सारा को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। शाहरुख़ के कुछ फैंस ने सारा की नसीहत देते हुए लिखा है कि, ऐसे मौकों पर अंकल नहीं सर कह कर पुकारना चाहिए।