जानिए आखिर क्यों पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने नहीं दिए जवाब…

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी थे. हालांकि पीएम मोदी ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

मोदी

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि  मैं मानता हूं कि कुछ बातें दुनिया के लिए हम गर्व के साथ कह सकते हैं. हमारे लोकतंत्र में बहुत अच्छाइयां है. 2014 में आईपीएल को बाहर ले जाना पड़ा था। जब सरकार सक्षम होती है तो आईपीएल भी चलता है। जहां एग्जाम भी चलता है। वहीं ईस्टर भी होता है। हनुमान जयंती भी होती है और रमजान भी होता है।

महिला से रेप के बाद आरोपी ने उस पर किया तेजाब से हमला !

पीएम ने कहा कि बहुत शानदार चुनाव रहा. एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. मेरा मत है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार दोबारा जीत कर आए, ये बहुत अर्से बाद हो रहा है।

वहीं मैंने देशवासियों को यही कहा था कि मैं धन्यवाद करने के लिए आया हूं. अनेक उतार चढ़ाव आए होंगे. लेकिन हर समय देश साथ रहा. मेरे लिए चुनाव अभियान धन्यवाद करने का अभियान था। मैंने ये भी कहा, जिस यात्रा को शुरू किया है उसके लिए आशीर्वाद चाहिए। वहीं जनता आशीर्वाद दे रही है। पिछली बार 16 मई को रिजल्ट आया था।

दरअसल पीएम ने कहा कि 17 मई 2014 को कैजुएलटी हुई थी. 17 मई को सत्ताखोरों को अरबों-खरबों का नुकसान हो गया था. उस समय सट्टा बजार चलता था. कांग्रेस की 150 और बीजेपी की 218 सीटों के लिए सट्टा लगता था।

सट्टाखोरी के दिमाग को देश की जनता ने 17 मई 2014 को धक्का दे दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ में मेरी पहली सभा थी. और एमपी में आखिरी. 1857 की क्रांति मेरठ से शुरू हुई थी। जहां पीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान मेरा एक भी कार्यक्रम कैंसल नहीं हुआ हैं। मौसम ने भी साथ दिया हैं। अनेक प्रकार से डिसिप्लीन को जितना फोलो कर सकते हैं किया. आज के बाद फिर से मैं सरकारी कामों में जुट जाऊंगा।

बीजेपी ने इलेक्शन के स्तर को गिरा दिया? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि विपक्ष तो ऐसा ही बोलेगा। भ्रष्टाचार के मुद्दे को जनता के सामने रखा. ये स्तर गिराना तो नहीं है. अमित शाह ने कहा कि 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी।

वहीं सरकार एनडीए की बनेगी।  जहां उसके बाद भी कोई जुड़ना चाहता है तो स्वागत है.  पीएम मोदी से सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि सवालों के जवाब अमित शाह देंगे। पीएम ने कहा कि पार्टी के लिए अध्यक्षजी ही सबकुछ हैं।

 

LIVE TV