जानिए अमरीका के इस लड़के ने कागज का हवाई जहाज उड़ाकर जीती विश्व चैंपियनशिप , पढ़े खबर…

नई दिल्ली। आप में से ज्यादातर लोगों ने बचपन में कागज की कश्ती बनाकर बरसात के पानी में जरूर चलाई होगी। कागज का जहाज बनाकर भी जरूर उड़ाया होगा।

हवाई जहाज

लेकिन हाल ही में अमेरिका के एक लड़के ने कागज काहवाई जहाज नाकर ऐसा कारनामा कर डाला, जिससे उसने एक वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत ली।

भारत में लांच हुआ 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला रेडमी नोट 7एस, देखें इस धांसू फोन की कीमत…

बता दें की अमरीका में बीते दिनों एक प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें भारत सहित 61 देशों कीयूनिवर्सिटी के 380 स्टूडेंस्ट ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी  रखी गई थीं, जिसमें स्टूडेंट्स को कागज का जहाज बनाकर उड़ाना था। ऑस्टियाई कंपनी ने ऐसी ही प्रतियोगिता 2006 में भी आयोजित की थी।

दरअसल इस वर्ल्ड चैंपियनशिप को अमरीका के जैक हार्डी ने अपने नाम किया है। उसने कागज के जहाज को 56.61 मीटर तक उड़ाया था। वहीं सर्बिया के लेजर ने दूसरा स्थान हासिल किया और स्लोवेनिया के रॉबर्ट ने तीसरा स्थान।

जहां इस जहाज को बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने ए-4 साइज के पेपर का इस्तेमाल किया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स अपने पास से किट लेकर आए थे।

 

LIVE TV