
हरियाणा सरकार स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर कर और भी बेहतर परिणाम लाने के लिए संजीदा हो गई है। गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूलों में पढ़ाई सुचारू तरीके से चले और विद्यार्थियों को हर विषय का अलग शिक्षक मिले, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने रेशनेलाइजेशन पॉलिसी के साथ ही ट्रांसफर का खाका भी खींच लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से इस पर चर्चा हो चुकी है।

पॉलिसी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। रेशनेलाइजेशन के तय शेड्यूलअनुसार सात जून को हर स्कूल में खाली पड़े शिक्षकों के पदों और विषय अनुसार खाली पड़े पदों को सार्वजनिक किया जाएगा।
इसके बाद शिक्षकों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियां दूर करने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में विषय वार शिक्षकों का आवंटन ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव से 25 जून को कर देगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि रेशनेलाइजेशन पालिसी को लेकर मंगलवार को बैठक हो चुकी है। पालिसी को मंजूरी जल्द मिल जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में ही तबादला प्रक्रिया को सिरे चढ़ा लेंगे।
रेशनलाइजेशन के बाद ये रहेगा ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल –
- सात जून को शिक्षकों की लिस्ट डिस्प्ले होगा। खाली पदों व विषय वार खाली पदों की वर्तमान स्थिति बताई जाएगी।
- 10 जून को ट्रांसफर के लिए योग्य शिक्षकों की लिस्ट जारी होगी।
- 12 जून को उन शिक्षकों की लिस्ट जारी होगी, जिनको आवेदन करना अनिवार्य होगा।
- 12 जून को उन योग्य शिक्षकों की लिस्ट जारी होगी, जो एक साल के भीतर रिटायर्ड होने वाले हैं।
- 13 से 15 जून तक वे इच्छुक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं, जो ट्रांसफर चाहते हैं।
- 16 जून को स्कूलों के खाली पद एवं शिक्षकों की ट्रांसफर की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी, इस पर आपत्तियां ली जाएंगी
- 25 जून को पॉलिसी के तहत योग्य शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट घोषित की जाएगी।
ये है रेशनलाइजेशन पॉलिसी –
रेशनेलाइजेशन पालिसी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के पास ये डाटा आ जाएगा कि किस स्कूल में कितने शिक्षक तैनात हैं, छात्र संख्या कितनी है। किस विषय के कितने छात्र हैं और स्कूल में किस विषय के शिक्षकों की कमी है।
इसके बाद ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में स्कूलों की जरूरत अनुसार विषय वार शिक्षकों के पद दर्शाए जाएंगे। उसी आधार पर शिक्षकों का आवंटन होगा।
स्कूलों को साइंस, गणित, अंग्रेजी विषय के शिक्षक हर हाल में मुहैया कराने की प्राथमिकता रहेगी। एक जोन में 5 साल नौकरी कर चुके हैं, उन्हें उस जोन से ट्रांसफर किया जाएगा।
एक जोन में 3 साल सेवाएं दे चुके शिक्षक अगर ट्रांसफर चाहते हैं तो वे भी ड्राइव में हिस्सा ले सकते हैं। इन शिक्षकों के पास उपलब्धता के आधार पर स्वैच्छिक जगह पर ट्रांसफर करवाने का विकल्प रहेगा। एडहॉक और नए भर्ती शिक्षक भी ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किए जाएंगे। इसमें मेवात कैडर के शिक्षकों का तबादला मेवात से बाहर नहीं होगा।