जानिए अब रेल यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, सिर्फ खर्च करने होंगे 100 रुपये…

रेल यात्रियों को सफर के दौरान अब मसाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उनको 100 रुपये खर्च करने होंगे। फिलहाल इस सुविधा को सबसे पहले पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में शुरू करेगा।

रेल

बता दें की रेलवे की घोषणा के अनुसार रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली 39 ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। हर गाड़ी में तीन से पांच प्रशिक्षित मसाज करने वाले व्यक्ति तैनात होंगे। यह मसाजर यात्री की सीट पर जाकर सुबह छह बजे से लेकर के रात 10 बजे तक रहेंगे। इसी समय के बीच जाकर के सिर और पैरों की मसाज करेंगे।
जहां रेलवे ने कहा इनके फोन नंबर टीटीई और कोच में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सुविधा के लिए यात्रियों को 100 रुपये से लेकर के 300 रुपये खर्च करने होंगे।
रेलवे ने तीन स्कीम– गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम को लॉन्च किया है। गोल्ड स्कीम में मालिश करने वाला 15 से 20 मिनट तक जैतून या कम चिपचिपे तेल से मालिश करेगा जबकि डायमंड एवं प्लेटिनम स्कीमों में तेल के साथ क्रीम एवं वाइप्स के साथ मालिश की जाएगी।
वहीं रेलवे ने जिन प्रमुख ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू किया है, उनमें मालवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस शामिल हैं।
दरअसल रेलवे इस योजना को अगले 20 दिन में शुरू कर देगा। अगर यह योजना सफल होती है तो फिर इसको पूरे देश में मौजूद प्रमुख स्टेशनों जैसे कि दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, जम्मू, श्री वैष्णोदेवी धाम कटरा, हरिद्वार, देहरादून आदि में भी शुरू किया जा सकता है। रेलवे को इस योजना से करीब 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है।

LIVE TV