जानिए अब बाज़ार में जल्द आएगा नोकिया का एंड्रॉयड फीचर फोन , कीमत होगी बेहद ही कम…

नोकिया के एंड्रॉयड फीचर फोन की तस्वीर भी सामने आई है जो कि नोकिया 220 जैसा ही नजर आ रहा है। वहीं 9to5Google द्वारा फोटो के मुताबिक फोन पर किसी कंपनी की कोई ब्रांडिंग नहीं है। जहां फोटो में कीपैड को देखा जा सकता है। फोन की डिस्प्ले पर गूगल असिस्टेंट नजर आ रहा है।

 

बतादें की दुनियाभर के लोग काफी तेजी से स्मार्टफोन खरीद रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फीचर का जमाना ही खत्म हो गया। अब फीचर फोन भी स्मार्ट होने लगे हैं।

पाकिस्तान को फिर से लगा बड़ा झटका , आर्थिक मदद पर जारी रहेंगी रोक…

लेकिन इसी कड़ी में एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत एक ऐसे फीचर फोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है जिसमें एंड्रॉयड का सपोर्ट मिलेगा और यदि सच में ऐसा होता है तो एंड्रॉयड के सपोर्ट के साथ फीचर फोन लॉन्च करने वाली नोकिया दुनिया की पहली कंपनी होगी।

दरअसल ऐसे में कहा जा सकता है कि इस फोन में गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। वहीं नीचे की ओर गूगल क्रोम, यूट्यूब और कैमरा का आइकन नजर आ रहा है।

जहां इसके अलावा होम एप के लिए भी बटन दिख रहा है, हालांकि यह साफ नहीं है कि इस फोन में एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन मिलेगा या फिर इसमें भी KaiOS ही मिलेगा। बता दें कि फिलहाल बाजार में नोकिया का 4जी फोन नोकिया 8110 4G बिक रहा है जिसमें काईओएस दिया गया है।

 

 

LIVE TV