जानिए अब आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाए कॅरियर , कमाएंगे लाखों महीना…

12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं तथा सभी छात्र अच्छे कॅरियर की तलाश में अपने मनपसंद कोर्सेज ज्वॉइन करने की जुगाड़ में लगे हैं। इन दिनों ट्रेडिशनल सब्जेक्ट्स के मुकाबले गैरपारंपरिक विषयों में भी अच्छे कॅरियर की संभावनाएं देखी जा रही हैं।

 

करियर

 

जानिए ऐसे ही कुछ गैरपारंपरिक कॅरियर ऑप्शन्स के बारे में –

बता दें की प्रूफ रीडिंग कंटेंट एडिटिंग का मुख्य हिस्सा है। इसमें कंटेंट की पॉलिशिंग करके पब्लिश करने के लिए तैयार किया जाता है। वाक्यों और शब्दों में अशुद्धि की पहचान उन्हें सही करने का काम होता है। प्रूफ रीडर की डिमांड सोशल मीडिया के स्टेटस से लेकर अखबारों, मैग्जीन, रिसर्च पेपर, ब्लॉग्स, बुक आदि में बेहद है।

जानिए 103 साल की इस बुजुर्ग महिला ने किया चौकाने वाला काम , 30 की उम्र में भी ना कोई कर पाए…

जहां अच्छी बात यह है कि यह काम आप अपनी पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं। पब्लिशिंग वाले सभी छोटे और बड़े संस्थानों में प्रूफ रीडर की आवश्यकता होती है। प्रिंटिंग प्रेस विशेषकर ऐसे लोगों से संपर्क करती है। कॅरियर के लिहाज से बतौर लीगल ट्रांसक्रिप्शन, ऑनलाइन आर्टिकल व ब्लॉग पोस्ट, कोर्ट ट्रांसक्रिप्ट्स, नॉवल, यूजर मैन्युअल, प्रेस रिलीज आदि क्षेत्र बेहतर हैं।

देखा जाये तो देशभर के कई प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में संचालित एग्रीकल्चर संबंधी कोर्सेज में आप 12वीं कक्षा के बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा स्टेट और यूनिवर्सिटी दोनों स्तर पर आयोजित होती है। परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर बीएसएसी इन एग्रीकल्चर में एडमिशन ले सकते हैं।

लेकिन कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में शामिल है – इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च द्वारा आयोजित ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन, कम्बाइंड एंट्रेंस एग्जाम – केरल, मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आदि।

वहीं आमजन की भलाई का करने वालों के लिए बैचलर्स ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) एक बहुत ही अच्छा डिग्री कोर्स है। इसके बाद स्टूडेंट के पास प्राइवेट, सरकारी, एनजीओ आदि सभी क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर मौजूद हैं।

कॅरियर की शुरुआत किसी कॉर्पोरेट संस्थान के एचआर डिपार्टमेंट या सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) डिपार्टमेंट में नौकरी से कर सकते हैं। कई तरह के एनजीओ में भी सोशल वर्कर्स और ट्रेनी को जगह दी जाती है। रुरल डेवलपमेंट, फैमिली वेलफेयर, पब्लिक हैल्थ और फैमिली सर्विसेज आदि विभागों में कॅरियर के विकल्प मौजूद हैं।

 

LIVE TV