
प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर ये खो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं।

बता दें की आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को कई सुविधाएं देती है। इन्हीं में से एक है आधार री-प्रिंट करने की सुविधा।
जहां यूआईडीएआई ग्राहकों को घर बैठे आधार री-प्रिंट करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आधार री-प्रिंट (पायलट बेस) पर क्लिक करना होगा। अब आपके कंप्यूटर पर एक नया टैब खुल जाएगा, जहां आपको 12 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा। अगर आपके पास 12 डिजिट का आधार नंबर नहीं है, तो आप 16 डिजिट वाला वीआईडी नंबर और सिक्योरिटी कोड भी डाल सकते हैं।
दरअसल अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो सिर्फ 10 मिनट तक ही वैलिड होगा। ओटीपी डालने के बाद और टर्म एंड कंडीशन वाले विकल्प का चयन करने के बाद आपको इसे सबमिट करना होगा। लेकिन अब आधार डिटेल वेरिफाई होने के बाद आपको मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आइए जानते हैं इसके लिए आपको कितने पैसों का भुगतान करना होगा –
आधार री-प्रिंट करने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। बता दें कि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भी इन पौसों का भुगतान कर सकते हैं। पेमेंट के लिए आपको पेमेंट डिटेल पर जाकर पे नाउ (Pay Now) के विकल्प का चयन करना होगा।
दरअसल पेमेंट के बाद आपकी स्क्रीन पर एक एकनॉलेजमेंट आएगा। इस एकनॉलेजमेंट स्लिप को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगी।
लेकिन आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर आपका आधार पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।