जानिए अपने ही ट्विट से आखिर क्यों ट्रोल हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री , वजह हैं बेहद दिलचस्प…
पाकिस्तान के वजीरे आजम ने अपने देश की बागडोर जब से संभाली है तब से ही वे ट्रोलर्स के द्वारा ट्रोल होते रहें है।, लेकिन फिर भी वे अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री अपने एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें है।
बता दें की प्रधानमंत्री इमरान खान ने रवींद्र नाथ का एक कोट खलील जिब्राल के नाम से अपने ट्विटर पर शेयर किया। जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और ट्रोल होना शुरू हो गए। दरअसल इमरान खान ने लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को क्रेडिट देते हुए उनका एक अंग्रेजी में इंस्पिरेशनल कोट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि I slept and I dreamed that life is all joy. I woke and I saw that life is all service. I served and I saw that service is joy.” जिसका हिंदी में मतलब होता है ‘मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है’
Those who discover and get to understand the wisdom of Gibran's words, cited below, get to live a life of contentment. pic.twitter.com/BdmIdqGxeL
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 19, 2019
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान पीएम ने अपने इस ट्विट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘जो भी लोग जिब्रान के शब्दों में ज्ञान को खोजते हैं और उसे पा लेते हैं, वे कुछ इस तरह संतोष का जीवन भी पा लेते हैं.” इस विचार के शेयर होते ही पीएम को उन्हीं के लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया।
वहीं एक शख्स एक लिखता हैं की डियर पीएम इमरान खान, हम सब जानते हैं कि आपको जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन वहां ऑनलाइन भेजी जाने वाली चीजों को यहां शेयर करना बंद कर दीजिए, खासतौर पर जब वे गलत हों” इसके बाद एक दूसरे शख्स ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के साथ मीम बनाकर शेयर किया है, जिसमें जिन्ना इमरान की ओर से रविंद्र नाथ से माफी मांगते हुए दिखाए गए है।
दरअसल इमरान खान के इस ट्वीट को 6 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं। वहीं रविंद्र नाथ जितना भारत में आदारणीय है उतना ही सम्मान उनका पाकिस्तान में भी है। अपने ही लोगों द्वारा ट्रोल होने पर इमरान खान को यह बात समझ आ गई होगी।