जानिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी जी ही नही बल्कि मोटू- पतलू भी हुए शामिल…

आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में मंत्री, बॉलीवुड सितारे, जवान हर कोई योग कर रहा है.

मोटू

बता दें की प्रधानमंत्री का लक्ष्य हर पीढ़ी तक इस मैसेज को पहुंचाना है. ऐसे में रांची में जहां पर प्रधानमंत्री आसन कर रहे थे, वहां छोटे बच्चों के चहेते कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू भी नज़र आए.

रायबरेली में फांसी के फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीँ मोटू-पतलू कार्टून कैरेक्टर हैं और छोटे बच्चों में काफी फेमस हैं. ना सिर्फ टीवी कार्टून बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो और मीम काफी वायरल होते हैं.

शायद यही देखकर उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया, ताकि छोटे बच्चों तक योग दिवस का मैसेज पहुंच सके और हर कोई इसे अपने जीवन में उतार सके.

जहां भारत सरकार की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र की तरफ से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. इस बार 5वां योग दिवस मनाया जा रहा है.

देखा जाये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में आसन किए तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में नजर आए. ना सिर्फ मोदी सरकार के मंत्री बल्कि राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री, मंत्री भी देश के कई हिस्सों में योग कर रहे हैं.

दरअसल नेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटी, सेना-पुलिस के जवान, खिलाड़ी और अन्य हस्तियों ने देश में कई जगह योग किया. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में आसन करती नजर आईं.

 

 

 

LIVE TV