रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढेकवा गाँव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर प्रेमी युगल का फ़ासी के फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी मच गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवो को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
दरअसल बतायां जा रहा है कि मृतक प्रेमी युगल विमलेश व आरती एक ही गाँव के रहने वाले थे और दोनों का प्रेम परवान चढ़ रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे पर दोनों के परिजन राजी नही थे ।
अब दोनों ने आत्महत्या की या दोनों की हत्या की गई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
पीलीभीत में दिव्यांगो के लिए फर्जी यूडीआई कार्ड बनाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वही इस पूरे मामले में मृतको के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
पुलिस की माने तो दो शव पेड स्व लटकते मिले है दोनों एक ही गाव के रहने वाले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कन्फर्म हो पायेगा की हत्या है या आत्महत्या।