कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है ये पेड़, कभी न भटके आस-पास  

 जानलेवा पेड़प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए धरती पर सभी चीजों की जरूरत होती है. इसके लिए पेड़-पौधे भी बहुत जरूरी हैं. इंसानों के जरूरत के सामान के साथ ही ये इंसान को जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी देते हैं. पेड़-पौधे इंसान के लिए वरदान से कम नहीं हैं. लेकिन कुछ पेड़ मनुष्य को मौत के घाट भी उतार देते हैं. वैसे तो कई पेड़ों के बारे में सुना होगा लेकिन इस जानलेवा पेड़ के बारे में कम सुना होगा.

यह जहरीला पेड़ चंद मिनटों में किसी को भी मार सकता है. यह पेड़ कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है. इस पेड़ का नाम सरबेरा ओडोलम है. इसे भारत में सुसाइड ट्री के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें : ‘लिपस्टिक…’ की स्टारकास्ट ने शेयर की अपनी सीक्रेट फैंटेसी

ये देखने में बहुत ही खूबसूरत और शानदार है. इसकी खूबसूरती के झांसे में जैसे ही कोई आता है वो चैन की तो नहीं लेकिन मौत की नींद जरुर सो जाता है.

हो चुके हैं कई प्रयोग

इस पेड़ के बीज पर कई प्रयोग किए जा चुके हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार, विश्व के अन्य जहरीले पेड़ों के मुकाबले सरबेरा ओडोलम अधिक जहरीला है.

इस पेड़ के बीज में सरबेरीन नाम का तत्व पाया जाता है, जो विषैला होता है.

जहर के लक्षण

सरबेरा ओडोलम पेड़ शरीर के अन्दर जलन, सिरदर्द, उल्‍टी, अनियमित धड़कन और डायरिया जैसी जानलेवा परेशानियां खडी कर सकता है.

शरीर पर इसके जहर का निशान ढूंढना मुश्किल होता है.

यह पेड़ भारत में सुसाइड ट्री के नाम से जाना जाता .

लोगों का मानना है कि यह पेड़ किसी भी तंदरुस्त आदमी को मिनटों में मार सकता है.

यह पेड़ भारत व दक्षिण-पूर्व एशिया के कई अन्य देशों में पाया जाता है.

इसे कई बार लोगों की जान लेने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

यह पेड़ एक हफ्ते में कम से कम एक व्यक्ति की जान ले ही लेता है.

 

LIVE TV