55 खूंखार आतंकियों ने माना जाकिर नाइक है उनका गुरु

जाकिर नाइकनई दिल्ली। विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाइक की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। सुरक्षा एजेंसियों की पड़ताल में जाकिर का आतंकी कनेक्‍शन सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों काे पता चला है कि 55 आतंक के आरोपी, किसी ने किसी रुप में जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित रहे हैं।

ये कथित आतंकी सिमी, लश्कर ए तैयबा, इंडियन मुजाहिदीन और आईएस के लिए काम करते हुए गिरफ्तार हुए थे। सबसे चौकाने वाली बात है कि आतंक से जुड़ी तीन पुलिस प्रथमिकियों में भी इसका जिक्र है।

जाकिर नाइक को लेकर एनआईए का खुलासा

पिछले दिनों जब जाकिर नाइक को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ था। उस दौरान गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को यह निर्देश दिये थे कि वे पता लगायें कि जाकिर नाइक पर कोई केस बनता है या नहीं। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंक के आरोप में गिरफ्तार 55 आतंकियों की फाइल खोजी तो जाकिर नाइक को लेकर यह खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें : स्‍वाति से पंगा लेकर फंस गये नसीमुद्दीन सिद्दीकी

एनआईए ने कई धर्म प्रचारकों का नाम लिया

आईएसआईएस को लेकर दाखिल की गई इस चार्जशीट में एनआईए ने कई धर्म प्रचारकों का नाम लिये हैं। ये अमेरिका, इंलैंड, कनाडा और आस्ट्रेलिया से हैं। दावा किया जा रहा है कि इनके भाषणों में आतंक को उकसाने वाले तथ्य भी शामिल हैं।

इस फेहरिस्त में यूके के अंजेम चौधरी, हमजा अंदरेस, इमरान मसूद, मिजानुर रहमान और अबू बलीद शामिल हैं। इसके साथ ही अमेरिका के यासिर काधी, यूसूफ इस्ते, हमजा यूसूफ और अहमद मूसा का नाम भी आया है। आस्ट्रेलिया के मूसा क्रेंटेनिओ, शेख फैज मोहम्मद और ओमर अल बन्ना के साथ जिंबावे के मुफ्ती मेंक और कनाडा के माजिद महमूद का नाम भी सामने आया है।

LIVE TV