जाकिर नाइक नहीं लौटा भारत, समर्थन में आये कई नेता

जाकिर नाइकनई दिल्ली | अपने भाषणों को लेकर विवादों में घिरे धर्म प्रचारक जाकिर नाइक पर कार्रवाई की उम्मीदों को झटका लगता नजर आ रहा है. जाकिर नाइक सोमवार को सऊदी अरब से भारत लौटने वाले थे. वरिष्ठ सीआईएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, पहले सूचना थी कि जाकिर सुबह आठ बजे भारत पहुंचेंगे, लेकिन वह दोपहर बाद तीन बजे तक नहीं आये.  इस बीच 12 जुलाई को होने वाली जाकिर की  प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद कर दिया गया है. उनका कार्यालय जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की नई तारीख की घोषणा करेगा.

जाकिर नाइक की देश वापसी पर अब सवाल खड़ा हो गया है कि उसकी गिरफ्तारी कैसे की जाएगी? बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस और जांच एजेंसियां नाइक की विदेशी फंडिंग और विवादित भाषणों की जांच कर रही हैं. इसके अलावा मुंबई में उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा भी दर्ज है. आरोप है कि जाकिर नाइक की तकरीरों से दुनिया भर के युवा गुमराह होकर आतंकवाद के रास्ते पर चलने लगे हैं.

यह भी पढ़े : यूपी विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनाने के लिए आरएसएस तैयार

देश में सियासत गर्म
वहीं देश में जाकिर नाइक को लेकर सियासत तेज हो गई है. जाकिर के बचाव में देश के कई संगठन और नेता सामने आ रहे हैं. मुंबई के सपा नेता अबू आजमी ने जाकिर का पक्ष लेते हुए कहा कि वह इस्लाम की सही शिक्षा दे रहे हैं उन पर लग रहे आरोप गलत हैं।

वहीं प्रख्यात इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद भी मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के बचाव में उतर आई है। दारुल उलूम से जुड़े पदाधिकारी व उलेमा-ए-कराम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जाकिर को बिना किसी जांच के ही दोषी ठहराए जाने को गलत बताया है। दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना खालिक मद्रासी और जमियत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह बात कही।

यह भी पढ़े : स्‍मार्टफोन में करिए ये ऐप डाउनलोड और खो जाइए सपनों की दुनिया में

मणिशंकर अय्यर ने भी केंद्र सरकार पर किया हमला
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। अय्यर ने कहा कि ज़ाकिर नाइक के बारे में इस सरकार को पिछले कई सालों से इंटेलिजेंस इनपुट मिलता रहा है और इस सरकार ने कुछ नहीं किया। जब दिग्विजय ज़ाकिर के साथ गए तब उन्होंने ये मामला उछाला, राजनीति न करें। साध्वी जी और कर्नल साहब के खिलाफ भी वही एक्शन लें जो ज़ाकिर नाइक के खिलाफ ले रहे हैं, तब देश को भरोसा होगा कि ये सही मायने में देश हित की बात कर रहे हैं।

जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित थे आतंकी
नाइक के भाषण से प्रेरित होकर आतंकवादियों ने एक जुलाई को ढाका के एक रेस्तरां में 22 लोगों को मार डाला जिसमें अधिकतर विदेशी नागरिक थे.

LIVE TV