
हाल ही में तेलंगाना पुलिस द्वारा किये गया हैदराबाद एनकाउंटर अब जांच के घेरे में आ गया है. तेलंगाना सरकार ने इस एनकाउंटर के लिए विशेष जांच टीम एसआईटी गठित कर दी है। राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत को इस टीम का मुखिया नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता के चारों आरोपियों का जांच के दौरान एनकाउंटर कर दिया था.

हालांकि पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर जांच के लिए पुलिस इन चारों आरोपियों को ले गयी थी. लेकिन वह उन्होंने भागने की कोशिश की जिसमें मजबूरन पुलिस को उन पर गोलियां चलानी पड़ी.
जिसमें चारों आरोपियों की मौत हो गयी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो जवान घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस को जनता से तो वाहवाही मिली लेकिन कई राजनीतिक दलों का विरोध भी झेलना पड़ा.