जांच के घेरे में हैदराबाद एनकाउंटर, एसआईटी करेगी पूरे मामले की पड़ताल

हाल ही में तेलंगाना पुलिस द्वारा किये गया हैदराबाद एनकाउंटर अब जांच के घेरे में आ गया है. तेलंगाना सरकार ने इस एनकाउंटर के लिए विशेष जांच टीम एसआईटी गठित कर दी है। राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत को इस टीम का मुखिया नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता के चारों आरोपियों का जांच के दौरान एनकाउंटर कर दिया था.
हैदराबाद एनकाउंटर,
हालांकि पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर जांच के लिए पुलिस इन चारों आरोपियों को ले गयी थी. लेकिन वह उन्होंने भागने की कोशिश की जिसमें मजबूरन पुलिस को उन पर गोलियां चलानी पड़ी.
जिसमें चारों आरोपियों की मौत हो गयी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो जवान घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस को जनता से तो वाहवाही मिली लेकिन कई राजनीतिक दलों का विरोध भी झेलना पड़ा.

जनता ने की वाहवाही तो नेताओं ने उठाये सवाल-

पुलिस के इस एनकाउंटर को लेकर कई लोगों ने पुलिस की सराहना की तो कई ने इस पर सवाल भी उठाए। एक ओर जहां पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और बाबा रामदेव जैसी हस्तियों ने इसका समर्थन किया.
वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे समाज के लिए अस्वीकार्य बताया। वहीं आज साइबराबाद पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें कहा गया है कि हैदराबाद एनकाउंटर फर्जी था।
LIVE TV