लोकसभा में आज पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल, सरकार को झेलना पड़ेगा कड़ा विरोध

कई दिनों से चर्चा का विषय बना और कई संघटनों का विरोध झेल रहा नागरिकता संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जायेगा. गृहमंत्री आमित शाह आज लोकसभा में इसे पेश करेंगे. इस बिल के पास होते ही 60 सालों से चला आ रहा नागरिकता कानून (1955) अब पूरी तरह से बदल जायेगा.

नागरिकता संशोधन बिल

इसमें पडोसी देशों जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में में आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता मिलना बेहद आसान हो जायेगा. लोकसभा में ये बिल पास होते ही सरकार इसे राज्यसभा में भी पास कराने के लिए जोर लगाएगी.

16 संघटनों ने किया बंद का आह्वान-

इसे लेकर देश के करीब 16 संघटनों ने असम बंद का एलान किया है. वहीँ बीजेपी को इसे लेकर अपने कई साथी दलों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसका विरोध कर रहे सांसदों के लिए बीजेपी ने कुछ निर्देश जारी किये हैं.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में वामपंथी विचारधारा वाले करीब 16 संगठनों ने 10 दिसंबर को 12 घंटे का असम बंद आहूत किया है. पूर्वोत्तर छात्र संगठन (एनईएसओ) इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को सुबह पांच बजे से 11 घंटे के पूर्वोत्तर बंद का पहले ही आह्वान कर चुका है.

आज का राशिफल, 09 दिसंबर 2019, दिन- सोमवार

कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के सलाहकार अखिल गोगोई ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केएमएसएस और उसके सहयोगी संगठनों ने इन संगठनों और छात्र संगठन द्वारा बुलाए गए बंद को अपना समर्थन जताया है.

LIVE TV