
मुंबई : फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं. लेकिन इन दिनों सागरिका, जहीर खान के साथ रिलेशन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल फिल्म इरादा की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड के साथ क्रिकेट के स्टार्स अजित आगरकर, युवराज सिंह और ज़हीर खान जैसे क्रिकेटर भी शामिल हुए. स्क्रीनिंग के मौके पर नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता सहित बॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद थे. इरादा में सागरिका अहम रोल में हैं. जहीर और सागरिका के रिश्ते पर युवी ने भी खुलासा किया है.
सागरिका और जहीर के दोस्ती की कारण ही बाकी के क्रिकेटर इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने थे.
जहीर और सागरिका के रिश्ते
सागरिका ने इस बारे में कहा कि वह कुछ भी नहीं बताने वाली हैं. लेकिन सागरिका के चेहरे की मुस्कान कुछ और ही दास्तां बयां कर रही थी.
फिल्म पंजाब में पानी और फसलों के जहरीले होने की कहानी पर बेस्ड है.
ट्विटर पर युवराज सिंह ने भी इस रिश्ते पर मोहर लगा दी है. युवी ने सागरिका को टैग करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में युवराज ने लिखा- सागरिका फिल्म इरादा के लिए बहुत-बहुत बधाईयां. टीम इंडिया के उप-कप्तान को डेट करना अच्छी पसंद थी, पर अच्छा हुआ ऐसा आपने रियल लाइफ में नहीं किया.
सागरिका ने चक दे इंडिया में प्रीति सभरवाल का रोल किया है.
प्रीति को टीम इंडिया के उप-कप्तान से प्यार होता है और उनकी सगाई भी हो चुकी होती है.