जस्टिन बीबर ने दिया भारत को सम्मान, देश का झंडा हाथ में लेकर कहा- सबसे अच्छा इंडिया

जस्टिन बीबरमुंबई। पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी एलबम पर्पस के फेमस गाने ‘मार्क माई वडर्स’ के साथ भारत में अपने पहले कंसर्ट की धमाकेदार शुरुआत की। बड़ी संख्या आए लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। जस्टिन बीबर ने इस मौके पर भारत के लोगों को दुनिया में सबसे अच्छा बताया।

सफेद टीशर्ट और काले शॉटर्स पहने कनाडा के इस 23 साल के सिंगर ने शानदार तरीके से मंच पर कदम रखा। ‘मार्क माई वडर्स’ के बाद उन्होंने ‘व्हेयर आर यू नाउ’ गाया। इस गाने में सहायक डांसर्स ने भी उनका साथ दिया।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में उत्साह उस समय चरम पर पहुंच गया जब बीबर ने कहा, क्या शानदार रात है। यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आप बेहतरीन लोग हैं। आशा है सबसे अच्छी रात के लिए तैयार हैं। उन्होंने स्टेज पर भारत का झंडा फहराया।

LIVE TV