स्कूली छात्राओं ने जवानों के लिए राखियां भेजीं

जवानों
File photo

नई दिल्ली| सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए तमिलनाडु, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान, असम और सिक्किम से बच्चियों और महिलाएं सियाचिन, जैसलमेर और सिक्किम में तैनात जवानों के लिए हजारों राखियां भेज रही हैं। जवानों के लिए भेजी जा रही राखियों को रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने स्वीकार किया। डॉ. भामरे ने कहा कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है, जो सीमा पर बड़ी कठिन परिस्थितियों में मुस्तैदी से तैनात हैं। यह इन जांबाजों के प्रति अपना प्यार और स्नेह व्यक्त करने की महिलाओं की भावना है।

उन्होंने कहा, “राखियां हस्तनिर्मित हैं। नन्हे बच्चे, खासकर लड़कियां, सीमा पर बेहद कठिन परिस्थितियों में दिन-रात तैनात जवानों को शानदार राखियां और मधुर संदेशों के साथ ग्रीटिंग कार्डस भेज रही हैं।”

इस मौके पर मौजूद कुछ जवानों की कलाइयों पर स्कूली बच्चों ने राखियां बांधी।

LIVE TV