जल संचय जीवन संजय पर एकीकृत आजीविका ने जागरूक कार्यशाला का किया गया आयोजन

REPORT – BALWANT RAWAT

टिहरी। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना द्वारा जल संचय जीवन संजय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जल संचय के लिए  सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया गया। मंगलवार को विकासखंड सभागार में जल संचय जीवन संजय पर आजीविका परियोजना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जल संचय जीवन संजय

जिसमें जिलाधिकारी वी षणमुगम ने कहा कि जल संचय समय की जरूरत है और हमें अपनी जल स्रोतों का संरक्षण करने के साथ साथ बरसाती पानी का भी संचय करना है ताकि वह पीने के लिए और  खेती के काम आ सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य सामुदायिक सहभागिता से संभव हो पाएगा।

गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में बाहरी लोगों का जमावड़ा, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

उन्होंने यह भी कहा कि हमें ऐसी फसलें उगानी चाहिए। जिन्हें कम पानी की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि आजीविका परियोजना द्वारा गठित  स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपने उत्पादों को बाजार में विक्रय करते हैं तो  उसमें गुणवत्ता और पैकिंग को प्राथमिकता दें। इस मौके जल संस्थान के  अधिशासी  अभियंता और अभियान के संयोजक सतीश नौटियाल. जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी. खंड विकास अधिकारी मान सिंह  राणा  आदि मौजूद थे।

LIVE TV