गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में बाहरी लोगों का जमावड़ा, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील से सामने आया यह वीडियो कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। मोदीनगर तहसील में पड़ने वाले कई नगर और सैकड़ों गांवों के लोगों के मकान, दुकान, जमीन, जायदाद समेत विवाह पंजीकरण और वसीयत से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज इसी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा होते हैं।
ऐसे में यह जगह काफी गोपनीय होती है। यहां पर कोई बाहरी शख्स नहीं आ सकता। लेकिन यहां से एक वीडियो सामने आया जिसमें कहा जा रहा है कि यह लोग बाहरी है।
यह यहां काम नहीं करते लेकिन फिर भी डेस्क पर बैंक में रुपए जमा कराने से लेकर कंप्यूटर डेस्क का काम कर रहे हैं। इन कंप्यूटर्स में भी काफी ज्यादा गोपनीय जानकारियां होती हैं जो अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ पड़ जाए तो बहुत सारे लोगों की संपत्ति का ब्यौरा लीक हो सकता है।
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ एक जवान शहीद एक घायल, नक्सली ढेर दो हथियार बरामद
उनकी संपत्ति खतरे में आ सकती है। यह वीडियो हमने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे तक पहुंचाया और उनसे पूछा कि यह क्या मामला है।
तो उनका कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। वीडियो की सत्यता खंगाली जा रही है।