जल संकट से परेशान स्थानीय लोग पहुंचे जल संस्थान अधिकारी के पास, लेकिन…
टिहरी। एक ओर जहां बरसात पहाड़ों में आफत बनकर टूट रही है, वहीं इस भीषण बरसात के दिनों में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं,
नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत ऋषिकेष-टिहरी मोटर मार्ग पर हिंडोलाखाल और दुआधार कस्बों में इन दिनों लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं,
पेयजल की किल्लत से गुस्साए दोनों कस्बों के लोग आज जल संस्थान के दफ्तर नरेंद्र नगर पहुंचे, मगर जल संस्थान के अधिकारियों के दफ्तर में न होने के कारण लोगों ने तहसील की ओर रुख किया
तहसीलदार नरेंद्र नगर दयाल सिंह भंडारी से मुलाकात कर पेयजल उपभोक्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि.
आलवेदर रोड निर्माण के समय विगत मार्च में उनकी पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी लोगों ने पेयजल पाइप लाइन मरम्मत की मांग की तो विभाग ने सिर्फ डेढ़ माह पानी का टैंकर लगाकर अपने कार्य की इतिश्री समझ ली,
चंदौसी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने महिला के पति को लिया हिरासत में
उपभोक्ताओं का कहना है कि विगत मई माह में टैंकर से पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है और पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत भी नहीं की गई है,
ऐसे में हिंडोलाखाल और दुआधार दोनों कस्बों के लोगों को ढाई महीने से पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है और वे सिर पर दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।
तहसीलदार नरेंद्र नगर दयाल सिंह भंडारी ने दूरभाष से जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति की जाए और पेयजल पाइप लाइन की मरमत 3 दिनों के भीतर की जाए।
बाईट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुंका सिलसवाल,