
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रामनगर में सड़क जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले मल्टीमॉडल टर्मिनल राष्ट्रीय जल परिवहन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है।
फिलहाल यह मालवाहक जहाज वाराणसी से हल्दिया तक जाएगा।
इस मार्ग पर 1400 टन और 300 के दो जहाज चल रहे हैं। इनके नाम वीवी गिरि व वासुदेव हैं।
शिलान्यस के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि वाराणसी-रामनगर में 500 करोड़ खर्च कर बनाने इस टर्मिनल से जल परिवहन से मॉल भाड़े में कमी आएगी।
जल परिवहन से यूपी में बढ़ेंगे रोजगार
गडकरी ने कहा कि वाराणसी में 5 स्टार और 7 स्टार पोर्ट भी बनाये जाएंगे। वहीं आने वाले समय में भारी जलपोत भी शुरू होंगे। इससे यूपी में रोजगार के साधन बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि गंगा किनारे को इकनॉमिक ग्रोथ इंजन के रूप में डेवलप किया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है गंगा में नियमित जलपरिवहन से दो लाख लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। इसमें टर्मिनल मेंटेनेंस, शिप रिपेयर, ईंधन-पंपिंग, ड्रेजिंग आदि काम के लिए लोगों को मौका मिलेगा।
वहीं रामनगर सहित चारों टर्मिनल नियमित रूप से पूर्ण रूपेण काम करने की सूरत में ऐसे बहुत सारे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
क्या है लक्ष्य
वर्ष 2017 तक 15 मिलियन टन माल की ढुलाई से शुरूआत।
वर्ष 2020 तक 2.1 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य।
वर्ष 2025 तक 6.2 मिलियन माल ढुलाई टन का लक्ष्य।
अंतिम चरण वर्ष 2035 में 10 मिलियन टन तक माल ढुलाई का लक्ष्य।