जल्द ही फेसबुक बंद करने वाला हैं अपना ये खास फीचर , ऑस्ट्रेलिया से होगी शुरुआत…

सोशल मीडिया दुनिया फेसबुक में आज के समय में अधिकतर लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। युवा से लेकर बड़े – बुर्जग भी फेसबुक में हैं। देखा जाए तो कुछ युवा फेसबुक के जरिये अपराध के भी शिकार भी हो जाते हैं। बतादें की फेसबुक से एक बड़ी खबर सामने आई हैं अब फेसबुक जल्द ही बंद करने जा रहा हैं अपना ये खास फीचर जिससे शायद लोगो को गुस्सा भी आ सकता हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक फेसबुक ने टेस्टिंग के तौर पर लाइक्स की संख्या को छिपाने की शुरुआत कर दी है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। इस फैसले को लेकर फेसबुक का कहना है कि दुनियाभर से बढ़े सामाजिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से इस प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में चार शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से तमंचा,चाकू और चरस बरामद

फेसबुक के इस फैसले के बाद यूजर्स फेसबुक पर लाइक, पोस्ट पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं की संख्या को नहीं देख पाएंगे। हालांकि यूजर किसी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देख सकेंगे। फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी नहीं चाहती है कि फेसबुक पर कोई प्रतिस्पर्धा जैसा महसूस करे।

जब भी आप फेसबुक पर कोई फोटो या प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करते हैं तो आपके फ्रेंड्स उसे लाइक करते हैं और ज्यादा-से-ज्यादा लाइक्स देखकर आप खुश होते हैं कि आपकी फोटो को 500/1000 लोगों ने लाइक किया लेकिन फेसबुक इस फीचर को बंद करने की तैयारी में है।

जब भी कोई किसी फोटो को फेसबुक पर लाइक करता है तो फोटो के साथ यह दिखता है कि कितने लोगों ने उसे लाइक किया। इस फीचर को लाइक काउंट यानी लाइक की गिनती कहा जाता है। इसी फीचर को अब फेसबुक बंद करने जा रहा है।

सितंबर महीने की शुरुआत में ही इसकी जानकारी एप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने दी थी। उन्होंने फेसबुक के एंड्रॉयड एप में एक कोड का खुलासा किया है। यह कोड फेसबुक पोस्ट काउंट को हटाने वाला है।

वहीं फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लाइक काउंट को हाइड यानी छिपाने वाला है, हालांकि यह फीचर कब जारी होगा इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है। इस फीचर के आने के बाद आपको संख्या में यह नहीं दिखेगा कि किसी पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया है।दरअसल यह लाइक काउंट हाइड करने का फीचर इंस्टाग्राम में कुछ महीने पहले ही जारी हुआ है। इसी फीचर को अब कंपनी फेसबुक पर ट्राई करना चाहती है। हालांकि इंस्टाग्राम में लाइक काउंट हाइड फीचर अभी भारत में लाइव नहीं हुआ है।

 

 

LIVE TV