जर्मनी में गोलीबारी, 15 से ज्‍यादा की मौत, कई घायल

जर्मनी में गोलीबारीम्‍यूनिख। जर्मनी में गोलीबारी की खबरें आ रहीं है। यहां के  प्रमुख शहर म्‍यूनिख के एक शॉपिंग सेंटर में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में 10 से ज्‍यादा लोगों के मरने और कइयों के घायल होने की खबर है। उधर, कुछ रिपोर्टों में मरने वालों की तादाद 15 बताई जा रही है।

म्‍यूनिख पुलिस ने कहा, ‘शॉपिंग सेंटर में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। लोगों से अपील है कि वे इस इलाके में जाने से बचें।’ पुलिस का कहना है कि उन्‍हें आशंका है कि हमलावरों की तादाद एक से ज्‍यादा है।

जर्मनी में गोलीबारी में कईयों की मौत

पुलिस ने बताया कि जिस शॉपिंग सेंटर में गोलीबारी हुई है, उसका नाम ओलिंपिया आइनकॉफजेंट्रम है। यह शॉपिंग सेंटर म्‍यूनिख ओलिंपिक स्‍टेडियम के पास ही है। बता दें कि 1972 के ओलिंपिक गेम्‍स के दौरान फिलिस्‍तीनी आतंकवादियों ने यहीं पर 11 इस्राइली खिलाडि़यों को बंधक बना लिया था और उनकी हत्‍या कर दी थी।

इससे पहले मंगलवार को जर्मनी में एक 17 साल के अफगान शरणार्थी ने अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए रेल यात्रियों पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया था।

LIVE TV