‘जय श्री कृष्णा’ में नन्हें कान्हा अब दिखते हैं ऐसे, पहचान पाना होगा मुश्किल…

देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी अपने घरों में है. टीवी पर कोई भी सीरियल के नए एपिसोड नहीं आ रहे हैं जिसके चलते पुराने सीरियलों का दौर शुरु हो चुका है. इनमें दर्शक सबसे ज्यादा पौराणिक शो ही देखना पसंद कर रहे हैं. दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत के बाद अब हर चैनल अपने पुराने सीरियल निकाल रहा है. इसी में कलर्स टेलीविजन का धारावाहिक ‘जय श्री कृष्णा’ का पुन: प्रसारण शामिल है. इसके प्रसारण के साथ ही एक बार फिर दर्शकों को नन्हें ‘कान्हा’ याद आ गए हैं.

 

 

क्या आप जानते हैं साल 2008 में प्रसारित होने वाले टेलीविजन सीरियल ‘जय श्री कृष्णा’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार एक लड़की ने निभाया था। अपनी मनमोहक मुस्कान से लोगों को कायल कर देने वाली इस बच्ची का नाम है धृति भाटिया। टेलीविजन पर जय श्री कृष्णा के दोबारा प्रसारण ने दर्शकों को एक बार फिर से धृति की याद दिला दी है।

बॉलीवुड सितारों ने महाराष्ट्र पुलिस का सोशल मीडिया पर किया सम्मान, कहा-हमें गर्व है…

धृति ने जब छोटे पर्दे पर श्री कृष्ण का किरदार निभाया था उस समय वो महज तीन साल की थीं। धृति को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। लोग टीवी पर उनके आने का इंतजार किया करते थे। श्री कृष्ण का ये बालरूप लोगों को बहुत पसंद आया था। यहां तक कि धृति की मासूम मुस्कान लोगों के जेहन में आज भी है। लेकिन धृति अब बड़ी हो गई हैं और पुरानी तस्वीरों के मुताबिक उन्हें पहचानना भी थोड़ा मुश्किल ही है।

 

धृति अब बड़ी हो गई हैं लेकिन उनकी मासूमियत अब भी उसी तरह से बरकरार है। धृति इन दिनों टेलीविजन से दूर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर धृति की की तस्वीरें आती रहती हैं। धृति का सोशल मीडिया अकाउंट वेरीफाइड नहीं है इसलिए ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि ये उनका असल प्रोफाइल है। धृति के नाम से इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट्स बने हुए हैं जिस वजह से उनके असली अकाउंट को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है।

 

गौरतलब है कि धृति ने जिस सीरियल में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था उस सीरियल को रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था। इस सीरियल के अलावा वो बरुण सोबती और शनाया ईरानी के सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आई थीं। इसके साथ ही धृति ने ‘माता की चौकी’ सीरियल में भी मातारानी का किरदार निभाया था।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

LIVE TV