जब अम्मा का सदन में खींचा गया पल्लू तब… बनीं सीएम

जयललिता से अम्माचेन्नई : कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं से दीवाना बनाने के बाद राजनीति में कदम रखा है. साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता भी उनमें से एक हैं. जयललिता ने फिल्मों के साथ राजनीति में भी झंडे गाड़े हैं. जयललिता से अम्मा बनने का सफर आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें कई तरह के विरोध झेलने पड़े.

राजनीति में ‘आयरन लेडी’ के नाम से जानी जाने वाली जयललिता की जिंदगी में ट्विस्ट तब आया, जब साल 1989 में विधान सभा में उनकी साड़ी का पल्लू खींचा गया.

जयललिता से अम्मा बनने का सफर

उस समय विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा था. कांग्रेस के एक विधायक ने स्पीकर से जया पर लगे किसी आरोप पर बहस की अनुमति मांगी जो खारिज हो गयी. उसके बाद विधानसभा में मारपीट शुरू हो गई. जयललिता सदन से निकलने के लिए तैयार ही हुई थीं कि डीएमके के एक सदस्य ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उसने अम्मा की साड़ी कुछ इस तरह से खींची कि उनका पल्लू गिर गया. उसके बाद जयललिता भी जमीन पर गिर गईं.

इस घटना के बाद अम्मा ने कसम खाई कि वह सदन में तब आएंगी जब यह महिलाओं के लिए सुरक्षित बनेगा. इसके बाद जयललिता ने सदन जाना छोड़ दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री बनकर ही सदन में वापसी की.

 

LIVE TV