जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटते ही काशी में जश्न का माहौल, लगे घर घर मोदी के नारे

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने पर कालीन नगरी भदोही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के अटल संकल्प पर झूम उठी है। प्रयाग काशी में हर हर महादेव के साथ घर घर मोदी की गूंज भी बढ़ गयी है।

बड़ी बात यह है कि सावन के अब तक तीन सोमवार में मोदी सरकार के तीन ऐतिहासिक सफलताएं सामने आयी हैं, जिसमें कश्मीर पर निर्णय सबसे बड़ा है।

घर घर मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बार के सावन के त्रिनेत्र सोमवार के दिन लगातार तीन बड़ी उपलब्धियां मिली हैं, जिसकी अब तक लोग कल्पना ही करते थे।

सावन के पहले सोमवार के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने चंद्रयान मिशन को कामयाब बना कर   दुनियां हैरान कर दिया तो दूसरे सोमवार तीन तलाक का बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया।

तीसरे सोमवार के दिन तो देश ने जश्न मनाया गया। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाने का बिल राज्यसभा में पास होते ही हर हर महादेव और घर घर मोदी की गूंज होने लगी।

काशी से सटे भदोही जिले की भाजपा जिला उपाध्यक्ष सपना दुबे ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देवाधिदेव महादेव की विशेष कृपा है। सावन शुरू होते ही एक के बाद एक मोदी ने कई ऐतिहासिक कार्य किए है।

अनुच्छेद 370 को हटाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा “शांति और स्थिरता बनाए रखें भारत-पाक”

इसमें चंद्रयान से लेकर तीन तलाक कानून शामिल है। हालांकि इन सब में सबसे खास जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का बिल पास होने का रहा।

इससे इतिहास के सुनहरे अध्याय में मोदी युग का एक ऐसा पन्ना भी जुड़ गया है, जिसमें तीन सावन सोमवार के तीन ऐतिहासिक फैसले और कदम सफलता के स्वर्णिम अक्षरों से अंकित हो चुके है।

LIVE TV