अनुच्छेद 370 को हटाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा “शांति और स्थिरता बनाए रखें भारत-पाक”

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के लिए एक अपील जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से अपील की है कि सीमाओं पर दोनों देश संयम का परिचय दें. अमेरिका सोमवार को हो रही अनुच्छेद 370 को हटाने के घटनाक्रम पर लगातार नजर रखे था.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हम नियंत्रण रेखा पर सभी पक्षों से शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील करते हैं।
donald trump

जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम जम्मू कश्मीर की घटनाओं पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमने जम्मू कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में तब्दीली की भारत की घोषणा और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने की योजना को संज्ञान में लिया है।

सीमा पर शांति बनाये रखे दोनों भारत-पाक

सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि यूएन के सैन्य पर्यवेक्षक समूह की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों की सैन्य गतिविधि में वृद्धि हुई है। इस रिपोर्ट के बाद संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा पर स्थिति और न बिगड़े।

क्या वाकई में 370 को लेकर दो हिस्सों में बट रही है कांग्रेस सरकार? पढ़े पूरी खबर….

जम्मू-कश्मीर के विवादित क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की निगरानी के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को जनवरी, 1949 में तैनात किया गया था। पाकिस्तान संयुक्त पर्यवेक्षकों को एलओसी की निगरानी करने की अनुमति देता है, जबकि भारत इसकी इजाजत नहीं देता है।

LIVE TV