जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए पाक ने अपनाया नया रास्ता, ड्रोन का ले रहा सहारा

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के दौरान पाकिस्तान घुसपैठ कराने की फिराक में हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रोन में लगे हाईटेक कैमरों से घुसपैठ के लिए नए रास्ते देखें जा रहे हैं. आतंकियों को हाईटेक जीपीएस और नेविगेशन गैजेट्स से लैस किया जा रहा है. आईएसआई ने कश्मीर में मौजूद ओवर ग्राउंड वर्कर को आतंकी घुसपैठ के नए रूट प्लान तैयार करने और बर्फबारी के दौरान घुसपैठ के लिए गाइडों को रेकी करने का ऑर्डर दिया.

जम्मू कश्मीर में घुसपैठ

खुफिया एजेंसी की मानें तो आतंकी गाइडों के जरिए ही पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ करते है. गुरेज सेक्टर में सेना की फॉरवर्ड लोकेशन और उस तक पहुंचने के लिए रास्तों के मैप बनाने का काम आतंकी गाइडों को सौंपा.

अब कांग्रेस का ये बड़ा नेता हुआ PM मोदी का मुरीद, आयुष्मान योजना की जमकर की तारीफ

भारतीय सेना के कैंप और उस इलाके में मौजूद नदी-नालों की जीपीएस लोकेशन भी तैयार करने को कहा. आईएसआई ने घुसपैठ के लिए तैयार आतंकियों को घुसपैठ के बाद रास्ता दिखाने वाले गाइडों और पनाह देने वालों की जानकारी मुहैया कराई.

LIVE TV