जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनगाम एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी है। मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल घटनी स्थल की जांच चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था। जिसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी।

 वहीं सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को दौरान दो आतंकियों को मार गिराया,  मारे गए दोनों आतंकियों की शिनाख्त अभी जारी है। आपको बता दें, घटना स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एम 4 राइफल, एक पिस्तौल और गोला बारूद बरामद किए है।

LIVE TV