जम्मू कश्मीर : बीएसएफ काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

बीएसएफश्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में आतंकियों ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के काफिले पर हमला कर दिया। आतंकियों के इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए वहीं करीब दस जवान घायल हुए हैं।

बीएसएफ काफिलेे पर आतंकी हमला

आतंकी बिजबेहड़ा के एक सरकारी अस्पताल की इमारत के अंदर छिपे थे। 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1-ए पर स्थित बिजबेहड़ा कस्बे में दोनों ओर से फायरिंग हुई। बिजबेहड़ा कस्बा अनंतनाग के पास है।

नाले में गिरा बीएसएफ के काफिले का वाहन

जो दस जवान घायल हुए हैं उनमें से चार जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया जिससे सीमा सुरक्षा बल के काफिले का वाहन नाले में गिर गया। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले को लेकर बीएसएफ के डीजी से फोन पर बात की। राजनाथ ने डीजी को मौके पर जाने का आदेश दिया है और हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है।

LIVE TV