जम्मू-कश्मीर को लेकर डोभाल ने लिया ये बड़ा फैसला, पूरे 5 घंटे चली गहन बैठक

बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मैराथन बैठक बुलाई गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर कई फैसले लिए गए. जम्मू-कश्मीर से 370 में बदलाव किये जाने के बाद से यहाँ के मुद्दों को लेकर सबसे बड़ी बैठक हैं. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया गया है.

शाह और डोभाल

शाह और डोभाल ने लिए अहम् फैसले-

आपको बता दें बीते मंगलवार को नई दिल्ली में पूरे 5 घंटे चली इस मैराथन बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर कुछ अहम् फैसले लिए गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस बैठक में जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू, एनएसए अजित डोभाल, सेना प्रमुख, गृह सचिव, आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी,  सीआरपीएफ डीजी आदि वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.

NRC को लेकर अमित शाह पर ओवैसी का हमला, कहा “देश को गुमराह करना बंद करें शाह”

सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने के बाद पहली बार इस्तनी बड़ी और अहम् बैठक बुलाई गयी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. फिलहाल इसके बाद कोई बयान नहीं दिए गए. लेकिन कयास लगा रहें हैं कि इस बैठक में जरुर कुछ ख़ास फैसला लिया गया है.

LIVE TV