जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद

 पुंछजम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में रविवार को पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को आतंकियों के पुंछ के आला मोहल्ले में छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। आतंकियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

इस एनकाउंटर में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार के शहीद होने और सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद के घायल होने की खबर आ रही है। मुठभेड़ अभी जारी है। बता दें कि पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ लिया है। आतंकियों की संख्या 2 से 3 के बीच बताई जा रही है। मुठभेड़ वाली जगह से 200 मीटर दूरी पर आर्मी का बिग्रेड हेडक्वार्टर है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों का निशाना आर्मी का बिग्रेड हेडक्वार्टर ही था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियो को चारों ओर से घेर लिया गया है और उनके निकल भागने के सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं।”

LIVE TV