जम्मू एवं कश्मीर में हिजबुल, लश्कर के 4 आतंकी ढेर
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रातभर चले अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों ने शनिवार शाम को खुफिया जानकारी मिलने के बाद बाटागुंड में आतंकवादियों को मार गिराया।
गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाशन के लिए जर्मनी से आएगी मशीन
पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही सुरक्ष बलों ने घेराव कड़ा किया, वैसे ही आतंवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
चार शव बरामद किए गए लेकिन तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प शुरू हो गई।