जम्मू एवं कश्मीर : राज्यपाल से मिली कांग्रेस, सरकार भंग करने की मांग
जम्मू। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दल गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से मिला और राज्य की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार को भंग करने की मांग रखी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल जम्मू में राज्यपाल से मिला और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने वोहरा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे राज्य सरकार को भंग करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करने की मांग की गई है।
मीर ने आईएएनएस से कहा, हमने राज्यपाल से कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की गिरी हालत बिना शक राज्य सरकार की असफलता साबित करती है..
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की सरकार सत्ता में बने रहने का संवैधानिक और नैतिक अधिकार खो चुकी है।