जमीन के विवाद में दबंगों ने की युवक की जमकर पिटाई, घायल हालत में ही एसपी से मिलने पहुंचा युवक

Report- Ritik dwivedi/Pilibhit

एसपी के ऑफिस में फरियाद लेकर पहुंचे युवक काे देखकर हड़कंप मच गया। फरियादी की नाक‌ में लकड़ी घुसी हुई थी। पुलिस बाले उस युवक काे अस्पताल ले जाना चाहते थे मगर वह युवक एसपी से मिलने की जिद पर अड़ा रहा।

उस युवक के शरीर पर लगे घावों उसके साथ हुए अत्याचार काे उजागर कर रहे है । इस युवक के नाक में लकड़ी घुसी है साथ ही शरीर पर जगह जगह चाेट के घावों है।

घायल युवक

अस्पताल जाने की जगह यह युवक एसपी के इंतजार में ऑफिस में ही बैठा रहा।ताकि आलाधिकारियाे काे अपने साथ हुए अत्याचार का सबूत दे सके।

दरअसल पीड़ित युवक का नाम राेशन लाल है जाेकि पीलीभीत के थाना दियाेरिया के ग्राम साैधा गाेटिया का रहने वाला है। पीड़ित के पास 11 बीघा जमीन है जिसपर उसके चचेरे भाई सुशील की नजर है।

पीड़ित की जमीन हथियाने के चक्कर में सुशील अपने साथी कल्याण सिंह के साथ सुबह पीड़ित के घर पहुंचा और जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़ित इसके लिए तैयार नही हुआ तब दाेनाे ने मिलकर पहले उसे बेरहमी से पीटा फिर उसके नाक मे लकड़ी घुसाकर दाेनाे युवक फरार हाे गए।

इस घटना के बाद पीड़ित दियाेरिया थाने पहुंचा जहां से उसे भगा दिया गया,थाने मे न्याय ना मिलने से पीड़ित सीधे पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जा पहुंचा पर बहां उसकी मुलाकात पुलिस अधीक्षक से नही हाे पाई।

रविकिशन के पक्ष में जनसभा करके भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मांगे वोट

फिलहाल पूरा मामला मीडिया मे आने के बाद पुलिस अधीक्षक मनाेज कुमार साेनकर जांच का भराेसा दे रहे है ।आश्वासन के बाद एसपी कार्यालय के पुलिसकर्मी पीड़ित काे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।

पीड़ित के नाक मे घुसी लकड़ी के साथ करीबन 3 घंटे तक न्याय के लिए दर दर की ठाेकरे खाना पुलिस की कार्यशेैली पर कई सवाल खड़े करता है ।

LIVE TV